Khushiwale
Friday, 11 November 2016
नोट बंद होने पर whatsapp पर सबसे ज्यादा viral होने वालें मजेदार चुटकले। एक बार जरूर पढ़ें।
Wednesday, 9 November 2016
झूठी है नए नोट में GPS चिप लगी होने की खबर, जानिए 17 फीचर नए नोट के बारे में
दो हजार का ये नया करेंसी नोट मजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का होगा। इसमें महात्मा गांधी के नई सीरीज वाली फोटो होगी।
- नोट के पीछे की तरफ इसका प्रिंटिंग ईयर '2016' छपा होगा। वहीं पीछे की तरफ ही मंगलयान की आकृति होगी। नोट के आगे और भी पीछे का डिजाइन, ज्योमेट्रिक पैटर्न कलर के हिसाब से होगा।
#2. वहीं दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी। गांधी जी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है। इसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है।
#3. नोट में देवनागरी में २००० लिखा होगा।
#4. इसके बीच में महात्मा गांधी की पोट्रेट होगी।
#5. लेफ्ट साइड में छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा।
#6. सिक्युरिटी थ्रेड में ‘भारत’,आरबीआई और 2000 लिखा होगा। नोट को झुकाने पर इसका कलर थ्रेड ग्रीन से ब्लू रंग में बदलेगा।
#7. नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के सिग्नेचर होंगे। वहीं इसी तरफ आरबीआई का चिन्ह होगा।
#8. नीचे से दाएं तरफ रु. का सिंबल के साथ 2000 लिखा होगा। ये कलर चेंज इंक में लिखा है। जो ग्रीन से ब्लू रंग में बदलेगा।
#9. दाएं तरफ अशोका पिलर, महात्मा गांधी और दो हजार का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क होगा।
#10. नोट के ऊपर से लेफ्ट साइड और नीचे से राइट साइड नंबर पैनल होगा। पैनल में नंबर बड़े से छोटे होंगे। कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोट्रेट, अशोक पिलर और ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क उभरा होगा।
#11. राइट साइड में रेकट्राइंगल का साइन उभरा हुआ होगा। जिसमें 2000 लिखा होगा।
#12. लेफ्ट और राइट साइड सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई होगी।
#14. लेफ्ट साइड ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन होगा।
#15. पीछे की तरफ लैंग्वेज पैनल बीच में होगा।
#16. वहीं मंगलयान की आकृति होगी।
#17. नोट में देवनागरी में २००० लिखा होगा। पीछे की तरफ इसका डायमेंशन
Monday, 7 November 2016
5 Strategic Ways To Beat The Competition
5 Strategic Ways To Beat The Competition
1. Define your Brand
2. Choose a Competitive Advantage
o Quality: You can choose to beat the competition by offering a superior quality than others.o Price: you can choose to beat the competition by offering the lowest priceso Service: or you can choose to beat the competition by offering an unforgettable customer service.
3. Create a Customer Database
4. Communicate ‘WITH’ and ‘TO’ your Customers
5. Excite your Customers
We came up with promos such as;
- “tell a friend promo”,
- “Buy one get one free promo”,
- “Heavy browsers promo”,
- “Early bird promo”,
- “weekend promo”,
- “Facebook promo”,
- “Scanning promo”,
- “Fill a form promo”
- “Laptop promo” and so on.
Sunday, 30 October 2016
Diwali real image by nasa released in 2012 only.
NASA, the national space agency of the U.S., on Thursday released a black and white satellite imagery of India Diwali night 2012, cautioning people against the fake image in circulation on the social media.
“On November 12, 2012, the Visible Infrared Imaging Radiometer Suite (VIIRS) on the Suomi NPP satellite captured this night-time view of southern Asia,” NASA said releasing a picture of India on this Diwali night.
“The image is based on data collected by the VIIRS ‘day- night band’, which detects light in a range of wavelengths from green to near-infrared. The image has been brightened to make the city lights easier to distinguish,” it said.
NASA said most of the bright areas in the imagery released by it are cities and towns in India. “India is home to more than 1.2 billion people and has 30 cities with populations over 1 million,” it said.
Cities in Bangladesh, Nepal, and Pakistan are also visible near the edges of the image.
“An image that claims to show the region lit for Diwali has been circulating on social media websites and the Internet in recent years. In fact, it does not show what it claims.
That image, based on data from the Operational Linescan System flown on US Defense Meteorological Satellite Program (DMSP) satellites, is a colour—composite created in 2003 by NOAA scientist Chris Elvidge to highlight population growth over time,” NASA said.
“In that image, white areas show city lights that were visible prior to 1992, while blue, green, and red shades indicate city lights that became visible in 1992, 1998, and 2003 respectively,” it said.
“In reality, any extra light produced during Diwali is so subtle that it is likely imperceptible when observed from space,” NASA said.
Saturday, 29 October 2016
एक दीप
🙏🏻नमस्कार 🙏🏻
🎁आपको दीवाली की बहुत बहुत वधाई।🎁
📄कृपया सन्देश पूरा पढ़ें 📃👇
दोस्तों आज हम सुरक्षित अपने घरों में अपने परिवार के साथ
बैठ कर दीवाली का त्यौहार सेलिब्रेट कर रहे है इसका श्रेय सीमा पर तैनात हमारे उन जवानों को जाता है।
जो कड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए हमारी रक्षा करतें है।
जैसा की आप तरह तरह के massage शेयर कर रहे हैं ।तो क्या हम एक massage हमारे उन जवानो को दे सकते हैं।
जो अपनी जान की परवाह न करते हुए । देश और देश के हर नागरिक की रक्षा के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं।
दोस्तों ये मत सोचे आपके एक massage से क्या होगा क्योंक़ि हमारा एक एक जवान जब दुश्मनों का सामना करता है तो वो ये नही सोचता की उसके अकेले करने से क्या होगा।
तो दोस्तों अपना त्यौहार ख़ुशी से मनाएं और उन्हें भी अपनी खुशियों में शामिल करें। और देश की आन वान और शान के लिए शहीद नौजवानों की याद में एक दीप अवशय जलाएँ।
आप अपना massage http://www.amarjawanjyoti.com/ website पर जाकर पोस्ट कर सकतें है।
🔜इस massage को अधिक से अधिक शेयर करें ।🔜
🙏🏻धन्यवाद🙏🏻
हैप्पी दीवाली।
जय हिन्द !!जय जवान!!
Wednesday, 26 October 2016
Thursday, 24 March 2016
Safalta ka Mul mantra सफलता का मूल मन्त्र
safal kaise ho
लेकिन मेरी यह खुशी ज्यादा समय टिक न सकी।
जब मैँ अपनी गली में रहने वाले एक रिक्शा वाले से मिला। वो बेचारा पिछले 30 साल से रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट तो भर रहा था। परन्तु अपना घर बनाने का सपना पूरा करने में नाकाम , अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन दे पाने में नाकाम, पिछले 5 साल से बेटी का रिश्ता नहीं हो पा रहा था। तो मेरे कहने का तात्प्रिय है कि इतना हार्ड वर्क करने के बाबजूद भी वो असफल था। तो यहाँ से मुझे एक बात तो स्प्ष्ट हो गई कि हार्ड वर्क तो सफलता का मूल मन्त्र नहीं हो सकता।
मेरी तलाश अभी भी वही की वही कि आखिर क्या है सफलता का मूल मन्त्र। इसी खोज में मैंने उन लोगो की लिस्ट बनानी शुरू कर दी जो सफल हैं और हर कदम पर सफल हैं, और उन लोगो से मिलना शुरू कर दिया। मैं जिससे भी मिलता उसका काम करने का तरीका और उसका प्रतिदिन का schedule अपनी डायरी में नोट कर रहा था। और मैं उन लोगो से भी मिला जो उन्ही लोगो के प्रोफेशन का काम कर रहे थे लेकिन असफल थे। तो क्या रिजल्ट सामने आया क्या अंतर् था उन लोगो में जो एक जैसे काम में सफल थे और जो उसी काम में असफल थे।
तो एक चीज जो मैंने देखी कि सफल व्यक्ति हार्ड वर्क करता है और असफल भी हार्ड वर्क करता है , तो इसका मतलब हार्ड वर्क एक सीडी तो है सफलता की लेकिन मूल मन्त्र नहीं। उनमें से बहुत से ऐसे भी थे जो Hard Work नहीं करते तो भी सफल थे , तो आखिर फार्मूला क्या है सफलता का। तो मैंने जो चीज common देखी सफल लोगो में वो क्या थी वो थी सफल लोगों कि आदत। सफल लोग अपने काम को काम नहीं kaam ki aadat बना लेते हैं। आदत बना लेते हैं सुबह जल्दी उठने को, आदत बना लेते हेैं सुबह समय पर ऑफिस जाने की , आदत बना लेते हैं schedule लिखने की, आदत बना लेते है वादे करने और वादे कर के निभाने की , आदत बना लेते हैं सेविंग करने की, आदत बना लेते हैं असफल न होकर सफल होने की। जिन लोगो से मैं मिला उन में से एक ने मुझ से पूछा आपका दिल करता है सुबह जल्दी उड़ने का मैंने बोल नहीं, बोला मेरा भी नहीं करता, परन्तु मेरी आदत है जल्दी उठने की तो उठना पड़ता है बोला आपका दिल करता है योगा करने का, मैंने बोला ना, बोला मेरा भी नहीं करता लकिन जब तक ना करूं बेचैन रहता हूँ , बोला आपका दिल करता है रात को books पढने का , बोला मेरा भी नहीं करता लेकिन जब तक एक दो घंटे books न पढ़ लूँ नींद ही नहीं आती। तो मुझे कन्फर्म हो गया बस यही सफलता का मूल मन्त्र हैं। होता सफल लोगों के साथ भी वही है जो असफल लोगों के साथ होता है , लेकिन सफल लोग काम को काम ना समझ कर काम को अपनी आदत बना लेते हैं, असफल लोग काम को काम की तरह लेते हैं आज हो गया तो ठीक नहीं कल कर लेंगे , कल हो गया तो ठीक नहीं परसों कर लेंगे। और सफल लोगों की आदत में होता है कि जब तक वो उस काम को कर न लें उनके दिल को सुकून नहीं मिलता। तो दोस्तो यही है सफलता का असली मूल मन्त्र। काम को काम नहीं अपनी आदत बनाओ आप कभी असफल नहीं होंगे। रही बात उस रिक्शे वाले कि रिक्शे वाले की भी आदत नहीं थी सुबह जल्दी उठना , और आदत नहीं थी 9 बजे रिक्शा स्टैंड पर ले जाना दिन में जब दिल किया चला जाना और जब नहीं किया तो नहीं भी। अगर आप भी सफल होना चाहते हो तो आदत बना लो अपने काम को अपनी, आदत बना लो खुद को update रखने की , तो मेरा वादा है आपसे, आप कभी असफल नहीं होंगे।